पैरालंपिक बैडमिंटन में प्रमोद भगत की एकल में जीत से शुरुआत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 2, 2021

धर्मेश यशलहा


टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन में विश्व नंबर एक प्रमोद भगत ने षुरुष एकल एस एल-3में जीत के साथ शुरुआत की, पलक कोहली महिला एकल और प्रमोद भगत के साथ मिश्रित युगल के पहले मैच हार गई. विश्व विजेता प्रमोद भगत ने’अ’समूह में 58मिनट के संघर्ष में हमवतन विश्व नंबर तीन मनोज सरकार को 58मिनट में 21-10,21-23,21-9से हराया.

प्रमोद भगत और पलक कोहली मिश्रित युगल एस एल3-एस यु5के ‘ब’समूह में फ्रांस के लुकास मजुर और फुस्टिने नोएल से 9-21,21-15,19-21से 41मिनट में हार गये, अब प्रमोद और पलक की जोडी एवं मनोज सरकार को सेमीफाइनल में आने के लिये अपने अगले समेह लीग मैच को जीतना ही होगा.

19वर्षीय पलक कोहली महिला एकल एस यु5में’अ’समूह में अपना पहला मैच विश्व नंबर एक जापान की अयाका सुजुकी से मात्र 20मिनट में 4-21,7-21से हार गई, पलक को क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो जेहरा बग्लर से मैच जीतना ही होगा,

किरण जाँर्ज और मालविका बंसोड टाँप पर

सूदिरमनकप,थाँमस और यूबेर कप के लिये भारतीय टीम चयन मुकाबले में में 20वर्षीय किरण जाँर्ज ने एच.एस.प्रणोय, समीर वर्माऔर अजय जयराम को हराकर उलटफेर किये एवं नंबर एक पर आये,किरण ने क्वार्टर फाइनल में एच.एस.प्रणोय को 21-11,24-22से और राहुल सी.यादव ने सुभांकर डे को 21-14,13-21,21-12से हराकर उलटफेर किया, समीर वर्मा ने प्रियांशु राजावत को 21-13,21-15से और अजय जयराम ने साईं चरण कोया को 23-21,20-22,21-9से पराजित किया किरण ने समीर वर्मा को21-16,23-21से और अजय जयराम को 21-14,21-17से हराया, टाँप-4खिलाड़ियों के लीग में समीर ने राहुल यादव को 21-13,22-20से पराजित किया, समीर वर्मा दूसरे, अजय जयराम तीसरे और राहुल चौथे स्थान पररहे, सुभंकर डे को पाँचवाँ और प्रियांशु राजावत को छठवाँ स्थान मिला, 5से 8 स्थान के लिये भी लीग मुकाबले हुये, साई चरण कोया को सातवाँ और एच.एस.प्रणोय को आठवाँ स्थान मिला, लक्ष्य सेन साई चरण कोया से समूह लीग के पहले मैच में ही 21-13,17-21,14-21से हारकर बाहर हो गये.

महिला एकल में मालविका बंसोड़ ने अदिति भट को 21-13,21-19से हराया, अदिति ने अस्मिता चालिया को क्वार्टर फाइनल में21-14,21-16से हराकर उलटफेर किया, मालविका बंसोड पहले, अदिति भट दूसरे, तस्नीम मीर तीसरे और श्रुति मूंदडा चौथे स्थान पर रही.

अश्विनी और सिकी की हार

अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी को तनिषा क्रास्टो और रितुपर्णा पंडा से 18-21,18-21से ‘अ’समूह में हार का सामना करना पडा, तनिषा और रितुपर्णा पहले , अश्विनी और सिकी दूसरे स्थान पर रहे, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद पुलैला की नई जोडी तीसरे एवं शिखा गौतम और अश्विनी भट की जोडी चौथे स्थान पर रही.

पुरुष युगल में ध्रुव कपिला और एम.आर.अर्जुन पहले एवं कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गोड पंजिला दूसरे स्थान पर आये, बी.सुमीत रेड्डी और गौस शैख तीसरे एवं अरुण जाँर्ज और संयम शुक्ला चौथे स्थान पर रहे28से 31अगस्त तक हैदराबाद की गोपीचंद एकेडमी में हुए मुकाबले में 80खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया