Indore: थाना प्रभारी व टीम एवं सामाजिक कार्यकर्ता की मेहनत लाई रंग, बुजुर्ग के परिवारजनों का पता लगाकर सुरक्षित पहुँचाया घर

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 22, 2022

इंदौर: पुलिस की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शहर में बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं के प्रकरण में उनकी हर संभव व तुरंत सहायता के लिए कार्यवाही हेतु, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणा चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया ने इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। ऐसे मामलो में इंदौर पुलिस उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही भी कर रही है।

इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले में इंदौर पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा देखने को मिला जब दिनांक 12-6-2022 को लगभग 78 वर्षीय मानसिक और शारीरिक रूप से अत्यंत कमजोर बुजुर्ग, जो कि इंदौर किसी शादी में आये थे, रास्ता भटक गए थे, दो युवकों द्वारा थाना हीरा नगर छोड़ दिया था। पुलिस द्वारा उक्त बुजुर्ग व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर अपना नाम हरिशंकर पिता नाथूराम बताया। बुजुर्ग की मानसिक हालत ठीक नहीं थी जिसके कारण वह अपना पूरा पता बताने में असमर्थ थे। जिस पर बुजुर्ग को चाय नाश्ता कराने के पश्चात् थाना प्रभारी हीरा नगर सतीश पटेल के द्वारा नगर सुरक्षा समिति की भाग्यश्री एवं पुलिस टीम के साथ मिलकर बुजुर्ग को उसके परिवार से मिलाने की ठानी।

Indore: थाना प्रभारी व टीम एवं सामाजिक कार्यकर्ता की मेहनत लाई रंग, बुजुर्ग के परिवारजनों का पता लगाकर सुरक्षित पहुँचाया घर

थाना प्रभारी द्वारा बुजुर्ग से बात करने के बाद यह पता चला कि वह भोपाल के रहने वाले हैं और किसी के यहा शादी में आए थे। यह बताते हुए बुजुर्ग बहुत भावुक हो गए थे और बार-बार रो रहे थे। बुजुर्ग के परिवार की जानकारी नहीं मिलने से बुजुर्ग को आस्था वृद्धाश्रम में कुछ दिन के लिए आसरा दिलवाया गया। बुजुर्ग के घर को खोजने के लिए पुलिस व सामाजिक कार्यकर्त्ता द्वारा हरसंभव प्रयास किये गए। आठ दिन बीत जाने के बाद बुजुर्ग के इंदौर शहर में जहां उसके परिवार वाले शादी समारोह में सम्मिलित होने आए थे, पुलिस द्वारा अथक प्रयास करने के उपरांत परिजनों तक पहुंचने में सफलता हासिल हुयी.

Must Read- Indore: यातायात प्रबंधन पुलिस की “क्यूआरटी-4” टीम ने किया पैदल भ्रमण, वाहन सुव्यवस्थित खड़े करने की समझाईश देने के साथ की कार्यवाही

दिनांक 21-06-2022 को शाम 6:00 बजे बुजुर्ग को वृद्ध आश्रम से थाना हीरा नगर लाया गया व बुजुर्ग को थाना प्रभारी समेत हीरानगर स्टॉफ व सामाजिक कार्य. द्वारा परिजनों के साथ सकुशल ससम्मान भोपाल स्थित घर के लिए रवाना किया गया। बुजुर्ग की पत्नी व परिवार द्वारा इंदौर पुलिस की कृतज्ञता एवं मानवीय कार्य की प्रशंसा कर इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया गया। वृद्ध व्यक्ति अपने परिजनो को देख काफी भावुक हो उठे, उनके परिजनों ने भी उन्हें गले से लगा लिया।