मां अहिल्या के जन्म दिवस पर मनेगा Indore Pride Day का जश्न, नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 28, 2022

Indore: मां अहिल्या माता के जन्म दिवस को इंदौर में 31 मई को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। गौरव दिवस के अवसर पर इंदौर में गत 25 मई से लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला का मुख्य समारोह 31 मई को नेहरू स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

इंदौर गौरव महोत्सव के अंतर्गत 31 मई को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां जारी हैं। तैयारियों के संबंध में आज यहां एसजीएसटीआईएस के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, औद्योगिक तथा खेल संगठनों, व्यापारिक एवं व्यवसायिक संस्थानों के एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न धर्मों तथा सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Must Read- गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुआ देश का पहला नैनो यूरिया प्लांट, ये है खासियत

बैठक में सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर के गौरव उत्सव को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। नागरिकों में अपार उत्साह है। यह उत्साह आगे भी कायम रखा जाये। कलेक्टर मनीष सिंह ने 31 मई को होने वाले आयोजन की रूपरेखा बतायी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।  चौहान का कोविड के दौरान मृत नागरिकों के अनाथ बच्चों से मिलने, उनसे बातचीत करने, आँगनवाड़ियों को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिये जन सहयोग एकत्रित करने आदि कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। वे शाम को मुख्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम में प्रख्यात गायिका श्रेया घोषाल एवं मनोज मुतंशिर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। स्टेडियम में रंगारंग आतिशबाजी और लेजर शो का कार्यक्रम भी रखा गया है। कार्यक्रम में पास के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। पास कल रविवार को सुबह 8 बजे से निर्धारित 10 स्थानों पर परिचय पत्र के आधार पर दिये जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी दानदाताओं एवं नागरिकों से आग्रह किया है कि वे आँगनवाड़ियों को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिये मुख्यमंत्री जी को सहयोग प्रदान करें। अपना सहयोग वे सामग्री अथवा चेक के माध्यम से दे सकते हैं। यह चेक रेडक्रास के खाते में जमा कराया जा सकता है। इसकी सूचना अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर को दी जा सकती है।