क्या आईआरसीटीसी ने अपने निवेशकों को बर्बाद कर दिया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 20, 2021
share market down

अर्जुन राठौर

शेयर बाजार में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है इसकी सबसे बड़ी वजह है आईआरसीटीसी के शेयर में जबरदस्त गिरावट । क्या कोई सोच सकता था कि कल जब आईआरसीटीसी का शेयर 6500 के आसपास चल रहा था तब अचानक उसमें गिरावट शुरू हुई और गिरावट इतनी अधिक बढ़ी कि बाजार बंद होते होते तो उसमें सर्किट लग गया सर्किट भी लोअर लगा याने लोग अपना माल बेच भी नहीं पाए और जब आज सुबह बाजार खुला तब भी उसमें गिरावट जारी रही और अंततः 4 हजार 500 के आसपास शेयर आ गया यानी जिनके पास सौ शेयर थे उन्हें सीधे-सीधे ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया इस तरह से देखा जाए तो आईआरसीटीसी की भयानक गिरावट ने लाखों निवेशकों को बर्बाद कर दिया है ।

आईआरसीटीसी का शेयर पिछले एक डेढ़ महीने से लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा था और लोग भी उस में धड़ाधड़ पैसा लगा रहे थे उम्मीद की जा रही थी कि यह शेयर 7000 को भी पार कर लेगा लेकिन उसके पहले ही शेयर धराशाई हो गया हालांकि 28 तारीख को बोनस स्पिलिट की घोषणा भी की गई थी यही वजह है कि शेयर में लगातार खरीदी जारी रही और नए-नए लोग उसमें फंसते रहे । अब इस शेयर ने अपने निवेशकों को जो झटका दिया है उससे उबरने में काफी समय लगेगा ।