कोरोना के मामले भारत में सबसे ज्यादा

Shivani Rathore
Published:

गिरिश मालवीय

बड़े दिनों बाद मुझे कोरोना वायरस वोर्ल्डोमीटर वेबसाइट की याद आयी और मै यह देख कर आश्चर्यचकित रह गया कि कल दुनिया में सवा सात लाख नए मामले सामने आये है यह लगभग उतनी ही संख्या है जब भारत में दुसरी लहर जोरशोर से चल रही थी तब मई के मध्य में भी विश्व में लगभग इतने ही केस थे….

पिछले कई दिनों से अमेरिका में डेढ़ लाख नए केस रोज मिल रहे है जबकि वहा की 51 फीसदी आबादी पूरी तरह से वेक्सीनेटेड है. ब्रिटेन जहां 61 फीसदी आबादी फुल्ली वेक्सीनेटेड है वह भी 35 हजार मामले रोज मिल रहे है विश्व में कल कोविड से लगभग 11 हजार मौते रिकार्ड हुई है.

भारत कल भी दुनिया में दुसरा सबसे अधिक कोविड केस रोजाना दर्ज करने वाला देश है लेकिन भाजपा अपने मंत्रियो की जन आशीर्वाद यात्राए आयोजित करवा रही है लेकिन अब मीडिया भी इस मामले में चुप बैठ गया है.