प्रसिद्ध लेखक कमलेश्वर जी से मेरी मुलाकात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 6, 2021

अर्जुन राठौर

बात उन दिनों की है जब कमलेश्वर जी सारिका के संपादक थे और उन्होंने समांतर कहानी आंदोलन चला रखा था समांतर कहानी आंदोलन के माध्यम से समाज के शोषित वर्ग की कहानियां सारिका में प्रकाशित की जाती थी समांतर कहानियां आंदोलन को जमीन से जोड़ने के लिए कमलेश्वर जी ने मांडव तथा उसके बाद छिंदवाड़ा में समांतर कहानी लेखकों की बैठक आयोजित की थी उस दौरान दामोदर सदन उनके साथ मध्यप्रदेश से जुड़े हुए थे और दामोदर सदन ने मांडव सम्मेलन आयोजित किया था।

इस सम्मेलन में जाने का तो मौका मुझे नहीं मिला लेकिन छिंदवाड़ा में आयोजित सम्मेलन में मैंने जरूर भाग लिया मुझे याद है उस समय इंदौर के कहानीकार सूर्यकांत नागर जी भी छिंदवाड़ा मेरे साथ गए थे छिंदवाड़ा में तामिया डाकबंगला सबसे ऊंची घाटी पर बना हुआ है यह डाक बंगला देश भर में प्रसिद्ध है।