झमाझम बारिश के मौसम में करेले की खेती किसानों की लिखेगी किस्मत, कम लागत में होगी तगड़ी कमाई

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: June 21, 2025

आज के समय में करेले की खेती कई किसान करते हैं। किसानों के जीवन में यह कड़वा करेला जैसे मिठास भर रहा है। कई किसान परंपरागत खेती को छोड़कर सब्जियों की खेती को बढ़ावा देते हुए करेले की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। आइए करेले की खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई तकनीकियों से खेती

करेले की खेती में किसान नई-नई तकनीकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही किसानों को इन खेती के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार की तरफ से भी कई नई तकनीकियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि किसानों को अच्छा उत्पादन मिल सके और उनकी आय में वृद्धि हो सके।

केवल 60 से 70 दिन में होगी फसल तैयार

झमाझम बारिश के मौसम में करेले की खेती किसानों की लिखेगी किस्मत, कम लागत में होगी तगड़ी कमाई

करेले की खेती आज के समय में कई किसान कर रहे हैं। इसका फायदा यह है कि किसानों की आय तो बढ़ ही रही है। साथ ही यह फसल बेहद कम दिनों में तैयार हो जाती है। करेले की फसल को तैयार होने में लगभग 60 से 70 दिन का समय लगता है। जिसके बाद इससे अच्छी कमाई की जा सकती है।

कम लागत में तगड़ी कमाई

करेले की सब्जी एक ऐसी सब्जी है जिसे लोग खाना बेहद पसंद करते हैं। भले यह स्वाद में कड़वा हो लेकिन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होने की वजह से लोग इसका सेवन करते हैं। करेले की खेती में एक एकड़ जमीन में लगभग ₹60000 की लागत आती है। इसके बाद आप उसकी खेती से लगभग ढाई लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। किसानो के लिए यह खेती बहुत फायदेमंद है।