सोशल मीडिया पर आप हमेशा कई प्रकार के गेम और क्विज खेलते होंगे. फोटो वाले खेल या क्विज में आपको विभिन्न प्रकार के चैलेंज को पूरा करने के टास्क मिलते हैं. आपको या तो फोटो में छिपी चीजें ढूंढ़नी होती हैं या फोटो में डिफ्रेंस या गलतियां बतानी होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको छुपे हुए मेंढक को खोजना है. क्या आप 10 सेकेंड का ये चैलेंज पूरा कर पाएंगे?
क्या है तस्वीर
![Optical Illusion: बूझो तो जानें! कमल के फूलों के बीच में छिपा है एक मेंढक, क्या आप भी ढूंढ पाएंगे 7](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-21-at-4.15.30-PM.jpeg)
यहां जो तस्वीर हम आपके सामने लाए है, उसमें आपको एक तालाब में बहुत सारे कमल के पुष्प नजर आ रहे होंगे. इन कमल के फूलों और उनकी पत्तियों के मध्य एक मेंढक कहीं छिपा हुआ है. आपको केवल10 सेकेंड में उस मेंढक को खोज कर इस चैलेंज को पूरा करना है. क्या आपको नजर आया मेंढक? यदि हां, तो वास्तव में आपकी आंखे बहुत तीव्र हैं परन्तु अगर आपको मेंढक कही नजर नहीं आया है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस मेढ़क को ढूंढने में हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे.
ये रहा सही जवाब
मेंढक बिल्कुल ठीक आपकी आंखों के सामने है लेकिन फिर भी कई लोग उसे ढूंढ पाने में फेल हो गए. असल में, मेंढक को इतनी चतुराई से छुपाया गया है कि बड़े-बड़े जीनियस भी इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए. अगर आप अपनी आंखों को तस्वीर के सीधी साइड पीछे की ओर ले जाएंगे तो आपको कमल की पत्तियों के बीच छिपा मेढ़क नजर आ जाएगा.