UPI नहीं चलेगा! इस दिन बंद रहेगा लेनदेन, इस बड़े बैंक ने दी ग्राहकों को जानकारी, समय पर निपटा लें जरूरी काम

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 6, 2025

अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। देश के एक प्रमुख निजी बैंक ने घोषणा की है कि इस सप्ताह उसकी यूपीआई सेवा कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी। इस अवधि के दौरान उपयोगकर्ता यूपीआई के माध्यम से कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

8 फरवरी को HDFC बैंक की UPI सेवाएं रहेंगी बंद

HDFC बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 8 फरवरी को रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक उसकी UPI सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दौरान बैंक के बचत और चालू खातों, रुपे क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग ऐप और थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए UPI ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेंगे। साथ ही, बैंक से जुड़े मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन भी प्रभावित होंगे।

सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से रुकेंगी सेवाएं

UPI नहीं चलेगा! इस दिन बंद रहेगा लेनदेन, इस बड़े बैंक ने दी ग्राहकों को जानकारी, समय पर निपटा लें जरूरी काम

बैंक ने स्पष्ट किया कि ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग अनुभव देने के लिए सिस्टम मेंटेनेंस किया जा रहा है, जिसके कारण अस्थायी रूप से सेवाएं बाधित होंगी। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे जरूरी लेनदेन पहले ही निपटा लें या नकद राशि की जरूरत हो तो एटीएम से निकाल लें।

डिजिटल पेमेंट में UPI की बड़ी हिस्सेदारी

देश में डिजिटल लेनदेन में UPI का दबदबा है। RBI के अनुसार, 2019 में डिजिटल पेमेंट में UPI की हिस्सेदारी 34% थी, जो अब बढ़कर 83% हो गई है। बाकी 17% में NEFT, RTGS, IMPS, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन शामिल हैं।