मंत्री उषा ठाकुर परीक्षार्थियों के साथ करेंगी अयोध्या दर्शन, बुधवार को हवाई जहाज से होंगी रवाना

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर बुधवार सुबह “आनंद के धाम जय श्री राम” प्रतियोगिता के 40 सफल परीक्षार्थियों के पहले समूह के साथ हवाई जहाज से अयोध्या जायेंगी। मंत्री ठाकुर सुबह 6 बजे तुलसी मानस भवन में परीक्षार्थियों के साथ राजा भोज हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगी। सभी हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंचेंगे और अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री सुश्री ठाकुर सभी परीक्षार्थियों के साथ रामलला के दर्शन करेंगी।

मंत्री ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में कुल 172 परीक्षार्थी सफल हुए है। सफल परीक्षार्थियों को हवाई जहाज से भोपाल से लखनऊ तथा लखनऊ से अयोध्या तक बस से ले जाया एवं लाया जाएगा। विजेताओं को 40-40 के समूह में अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। जिसका पहला समूह आज रवाना हो रहा है। तुलसी मानस प्रतिष्ठान, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संत तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के अयोध्या कांड पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

तुलसी मानस प्रतिष्ठान के कार्य अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 10 अक्टूबर 2022 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 25 हजार 448 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे तथा 22 हजार 852 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 89.80 रहा था। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्र और अन्य नागरिक श्रेणी में भाग लिया गया था।