केटरिंग ऐसोसिएशन की मंत्री सिलावट से अपील, केटरिंग व्यवसाय सशर्त करे शुरू

Share on:

इंदौर : प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को रेसीडेंसी कोठी में स्थानीय केटरिंग ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल से भेंट की और उन्हें आश्वस्त किया कि कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद लॉकडाउन की व्यवस्था धीरे-धीरे समाप्त की जायेगी तथा व्यावसायिक गतिविधियां प्रारंभ की जायेंगी।

केटरिंग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय जैन ने मंत्री श्री सिलावट से अनुरोध किया कि कुछ शर्तों के साथ केटरिंग व्यवसाय प्रारंभ करने की अनुमति दी जाये, क्योकि इस व्यवसाय में संलग्न मजदूर वर्ग का आर्थिक स्थिति इन दिनों लॉकडाउन के कारण बहुत खराब है। व्यवसाय शुरू होने से इस मजदूर वर्ग को काफी राहत मिलेगी।

मंत्री श्री सिलावट ने प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों से कहा कि सरकार कभी भी व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने के पक्ष में नहीं रहती है, लेकिन महामारी से उत्पन्न परिस्थिति में ऐसे निर्णय लेने पड़ते है। उन्होंने कहा अब संक्रमण घटने लगा है। इस लिये केटरिंग सहित अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को प्रारंभ करने की अनुमति क्रमश: दी जायेगी।

जूनियर डॉक्टर्स से हड़ताल वापस लेने की अपील की
मंत्री श्री सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी में जूनियर डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मण्डल से भी भेंट की और उनसे हड़ताल वापस लेने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण उत्पन्न परिस्थिति जूनियर डॉक्टर्स का हड़ताल पर जाना मरीजों के हित में नहीं है। उन्होंने जूनियर डॉक्टर्स से कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी व जूनियर डॉक्टर्स के हितों ध्यान में रखते हुये निर्णय लेगी। मंत्री श्री सिलावट ने जूनियर डॉक्टर्स के अनुरोध पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग से दूरभाष पर चर्चा भी की।