एमपी के ग्रामीण पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल आज इंदौर दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई. बता दे कि मंत्री ने ईएसआईसी की रीजनल बैठक में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आज अधिकारियों को फटकार लगाई है.
मंत्री प्रह्लाद पटक ने जब अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कि तो उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से कई सारे दस्तावेज मांगे और उन्हें सही क्रम में सामने रखने के लिए कहा था. ये काम वहां के मौजूद अधिकारी सही ढंग से नहीं कर पाए, जिस पर भड़कते हुए मंत्री ने नाराज होकर कहा कि-“बैठक में यह क्या मजाक लगा के रखा है. मैं भी भारत सरकार का मंत्री रहा हूं. मुझे आपसे ज्यादा कागज देखने की आदत है. आप भी कागज सही क्रम में देखने की आदत डालिए.”
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि- ईएसआईसी को लेकर मध्य प्रदेश में कहां-कहां सुधार की आवश्यकता है. इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर विभाग में सबमिट करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एमपी सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को फायदा श्रमिकों को सीधे तौर पर मिलना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. श्रमिक संगठनों की ओर से भी जो सुझाव आए हैं. उस पर प्रदेश सरकार अमल करते हुए काम करेगी. उसके बाद अधिकारी सख्ते में आए और काम को सुचारु रूप से पुनः चालु किया.