MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जहां पहले टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी का फैसला किया जो कि उनके लिए गलत साबित हुआ। गुजरात की तरह से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने धमाकेदार अपनी टीम के लिए केवल 60 गेंद पर 129 रन की शानदार पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके भी लगाए। मुम्बई के सामने गिल ने IPL के 16 वें सीजन में अपना तीसरा शतक लगाया है। इतना ही नहीं उनका साथ देने आए रिद्धिमान शाह, हार्दिक पांड्या, सुदर्शन ने भी काफी शानदार पारी खेली। गुजरात के सामने मुंबई का एक भी गेंदबाज नहीं चला गिल ने सबको जमकर धोया और निर्धारित 20 ओवर में 233 रन बनाए। मुंबई को मैच जीतने के लिए 234 का विशाल लक्ष्य दिया।
वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी बेकार रही। कप्तान रोहित शर्मा केवल 8 रन बनाकर की पवेलियन लौट गए। इतना ही नहीं बाकी के बल्लेबाज की गुजरात की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए, हालांकि तिलक वर्मा ने 43 रन की शानदार पारी खेली सूर्यकुमार ने भी 61 रन बनाए। लेकिन बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 9 रन देखर 4 विकेट लिए राशिद खान ने 2 विकेट लिए तो वहीं मोहम्मद शमी ने भी महत्वपूर्ण 2 विकेट लिए।
मुंबई इंडियन के खराब प्रदर्शन के चलते उसे गुजरात के हाथों 62 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब गुजरात का मुकाबला धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग के साथ 28 तारीख को करना है। अब देखने वाली बात होगी कि चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। ऐसे में दोबारा गुजरात का सामना चेन्नई सुपर किंग से होना है।