भूकंप के तेज झटकों से कांपा मेक्सिको, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Share on:

नई दिल्ली। सेंट्रल मैक्सिको के तट पर रविवार आधी रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 6.3 की तीव्रता से भूकंप आया। हालांकि किसी तरह के जानमाल की नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर बताई जा रही है। हालांकि, भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ था। जानकारी के मुताबिक, भूकंप से सुनामी उत्पन्न होने की संभावना नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। जान लें कि, मैक्सिको में भूकंप का आना आम बात है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले भी बीते मई के महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Also Read – भारत का मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या

25 मई को पनामा-कोलंबिया सीमा के कैरेबियन सागर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए थे। उस समय इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 रही थी। मेक्सिको कई सक्रिय ज्वालामुखियों का घर है। भूकंप आने के पीछे की वजह पृथ्वी के भीतर मौजूद प्लेटों का आपस में टकराना है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। 8 से 8.9 तीव्रता का भूकंप काफी खतरनाक होता है।