इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मध्य प्रदेश शासन के बजट प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉक्टर मोहन यादव जी के कार्यकाल का पहला “सर्वस्पर्शी” नगरी विकास को समर्पित बजट है। बजट में जनता पर किसी भी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाते हुए, संसाधनों में 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है, यह प्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने की दिशा वाला बजट है। इंदौर से भोपाल तक मेट्रो ट्रेन प्रारंभ करने की दिशा में आगे बढ़ना बड़ी उपलब्धि है।
श्री भार्गव ने कहा कि बजट में 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर स्थानीय निकायों को अनुदान हेतु 5965 करोड़ का प्रावधान किया है, जिससे स्थानीय निकाय में विकास कार्यों को गति मिलेगी। सड़कों के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 2600 करोड़ के प्रावधान से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछेगा, मेट्रो रेल के लिए किए गए प्रावधान से शहरों के विकास की रफ्तार तेज होगी। बजट में हर वर्ग और क्षेत्र के लिए प्रावधान किया गया है, व बजट में महिलाओं, युवाओं, गांव, गरीबों, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए गए प्रावधानों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को चरितार्थ किया है।