MP Weather: प्रदेश के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार उलटफेर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब फरवरी का दूसरा हफ्ता चल रहा है। ऐसे में फरवरी के शुरू हफ्ते में ही लोगों को गर्मी महसूस होने लगी थी। एमपी के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें प्रदेश सबसे मशहूर हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान बढ़कर 16.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा अन्य जिलों की बात की जाए, तो एमपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान वाला जिला ग्वालियर में 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई है।
पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में इन जिलों में सबसे कम न्यूनतम तापमान शुजालपुर में 10.8 में दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर में 12.5, सीहोर में 13.01, दतिया में 13.4 और शहडोल के कल्याणपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। हालांकि कुछ जगहों में हल्की बारिश भी हुई। ऐसे में बीते दिन की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई है। इसके अलावा भिंड के अटेर और ग्वालियर के भितरवार में ओलावृष्टि भी हुई। बीते मंगलवार के दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक आपको बता दें एक हफ्ते में इतना बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
एमपी के इन जिलों का तापमान
प्रदेश के पिछले 24 घंटे में इन जिलों का तापमान ग्वालियर, गुना के साथ-साथ कई शहरों का तापमान 23 डिग्री से नीचे आ गया है। इसके अलावा राजधानी भोपाल, उमरिया, सतना, जबलपुर, रायसेन, दमोह में 5 से 8.4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया है। ऐसे में भोपाल में न्यूनतम 15.9 अधिकतम 25.8,जबलपुर में न्यूनतम 16 अधिकतम 23.8, सीधी में न्यूनतम 17 अधिकतम 25.6 डिग्री, ग्वालियर में न्यूनतम 12.5 अधिकतम 22.02, इंदौर में न्यूनतम 14 अधिकतम 27.8, रतलाम में न्यूनतम 15.2 अधिकतम 28.2, दर्ज किया गया है। जिसके कारण लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास हो रहा है।
आज का मौसम
एमपी में पिछले 3 से 4 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है। इसके प्रभाव से आज एमपी में कई जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही ग्वालियर, निवाड़ी छतरपुर में कहीं- कहीं परआज घना कोहरा छाए रहने की आशंका भी जताई जा रही है। इसके अलावा अन्य जिले टीकमगढ़, दतिया, मऊगंज, पन्ना रीवा में मध्यम कोहरा छाए रहेगा। ऐसे में प्रदेश में आने वाले एक दो दिन में सर्द हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट भी आएगी।