विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग की बैठक में केंद्रीय सहमंत्री एवं सहप्रचार प्रमुख सचिन दा ने कहा कि विहिप् की पूंजी ही उसके कार्यकर्ता है विश्व हिंदू परिषद केंद्र है समाज चारों ओर से उसे देख रहा है समाज जागरण कल्याण संस्कार का कार्य विश्व हिंदू परिषद कर रहा है विश्व हिंदू परिषद इसी विचारधारा को लेकर देशभर में कार्य कर रही है।
बैठक में प्रान्त संघटन मंत्री नंददास दंडोतिया ने संगठन के कार्य एवम आगामी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से सरोज सोनी, कबीरपंथी महंत मोहंती दास, दिलीप जैन, अभिषेक उदेनिया आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन विभाग मंत्री राजेश बिंजबे ने किया प्रचार प्रमुख गन्नी चोकसे ने बताया कि सचिन दा 50 साल से अधिक समय से संघ के प्रचारक के रूप में कार्य कर रहे हैं एवं विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न दायित्व पर रहते हुए वर्तमान में देशभर में विहिप् के सह प्रचारप्रमुख का कार्य कर रहे हैं।
गन्नी चौकसे
विश्व हिंदू परिषद