उत्कृष्ट बिजली सेवा के लिए करे हरसंभव प्रयास : अमित तोमर

Shivani Rathore
Published:
उत्कृष्ट बिजली सेवा के लिए करे हरसंभव प्रयास : अमित तोमर

इंदौर : बिजली सेवा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिजली वितरण कंपनी के सभी कर्मचारी, अधिकारी उत्कृष्ट बिजली सेवा के लिए हर संभव प्रयास करें। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शुक्रवार को पोलोग्राउंड इंदौर से ली गई मीटिंग के दौरान ये बात कहीं।

Also Read : 88 साल की उम्र में चमकी बुजुर्ग की किस्मत, लॉटरी में जीतें इतने करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति, समय पर मीटर रीडिंग, बिलिंग और राजस्व संग्रहण सर्वोच्च प्राथमिकताएं है। इस दिशा में सभी कार्मिक गंभीरता से कार्य करे। तोमर ने विशेषकर हर घरेलू बकायादार उपभोक्ता से माह में एक बार संपर्क करने के निर्देश दिए। गैर घरेलू बकाया राशि भी समय पर वसूली करने को कहा।

Also Read : महिला चालक शख्स को बोनट पर लटकाकर 3 किलोमीटर तक ले गई, देखे वायरल वीडियो

प्रबंध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ता की ओर से 1912, ऊर्जस, सीएम हेल्प लाइन आदि पर दर्ज शिकायतों के समाधान में मुस्तैदी बरती जाए। सुशासन के सभी मापदंडों का पालन किया जाए। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक मनोज झंवर, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, मनोज शर्मा, डॉ. डीएन शर्मा ने भी विचार रखे।