कुपवाड़ा। भारत देश को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, लेकिन इन सबके बीच हमारे सुरक्षाबल भी हर कोशिश को नाकाम करने में सफलता हासिल करते है। अब एक बार फिर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मच्छल सेक्टर के काला जंगल में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है।
आज भारतीय सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि, ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिन्हे सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था।
Also Read – 10 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी, जोरों से चल रही तैयारियां, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादी पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों को करीब आता देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाके को घेर लिया है। मौके पर अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।