महाराष्ट्र: गृह मंत्री पाटिल सहित स्टाॅफ के चार लोग कोरोना की चपेट में

Ayushi
Published on:

देश में इन दिनों कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। महाराष्ट्र की हालात ऐसे में सबसे ज्यादा ख़राब बताई जा रहे है। क्योंकि यहां कोरोना के 10 दिनों में ही 20 गुना मरीज बढ़ गए है। वहीं अभी खबर सामने आई है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के साथ 4 अन्य स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गए है। जिसके बाद मंत्री के घर पर रहने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट सैंपल किया गया। बता दे, गृह मंत्री के कोरोना संक्रमित होने की खबर महाराष्ट्र के गृह मंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 4 दिनों में 338 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।