महाराष्ट्र: बारिश-भूस्खलन से मची तबाही, जायजा लेने पहुंचे CM ठाकरे

Akanksha
Published on:

मुंबई। महाराष्ट्र में मानो आसमान से बारिश की जगह तबाही बरस रही है। महाराष्ट्र में बारिश हर जगह हाहाकार मच गया है, जगह-जगह पर नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं रायगढ़ में तो 44 लोग भूस्खलन की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं और कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिसके बाद अब इस भयंकर स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रदेश सीएम उद्धव ठाकरे जमीन पर पहुंचे। उन्होंने रायगढ़ के महाड़ का रुख किया है।

गौरतलब है कि, ठाकरे सरकार की ओर से हवाई सर्वे तो पहले ही किया जा चुका था, जिसके बाद अब उन्होंने महाड़ के तलिये गांव का जायजा लिया। सीएम ने जमीन पर जा ना सिर्फ स्थिति को समझा बल्कि ग्रामीणों को पूरा भरोसा दिया कि सरकार उनकी मदद के लिए हर संभव कार्य करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को पूरा मुआवजा व पुनर्वास किया जाएगा। आप सभी आश्वस्त रहें, चिंता करने की कोई बात नहीं है। जायजा लेने के लिए सीएम ठाकरे के साथ कई आलाधिकारी भी वहां पहुंचे।

साथ ही राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने भी बताया है कि, भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं की वजह से करीब 138 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य के अलग-अलग इलाकों में राहत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि, DRF की टीम लगातार काम कर रही हैं, कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। लेकिन अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आपको बता दें कि चिपलून, कोल्हापुर, सतारा, अकोला, यवतमाल, हिंगोली जैसे जिलों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इनके अलावा ठाणे, पालघर में अभी भी तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी महाराष्ट्र की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।