5 करोड़ की नई लग्जरी कारों में सफर करेंगे MP के मंत्री!

Share on:

मध्यप्रदेश के मंत्रीगण नई-नवेली गाड़ियों में सफर करने को लेकर इतने उतारू हैं कि वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें नई-नवेली लग्जरी कारों में सफर करने का मौका मिल जाए। मजे की बात तो यह है कि वह शासन को इस संबंध में लगातार तगाजा भी कर रहे हैं कि नई गाड़ियां जल्दी बुलवाओ। यही कारण है कि सरकार ने कम्पनी को लेटर लिखकर जून में ही गाड़ियां उपलब्ध कराने को कहा है।

दरअसल, सरकार ने जैम पोर्टल के जरिए करीब 25 नई इनोवा क्रिस्टा कार के ऑर्डर इन मंत्रियों के लिए किए हैं। हालांकि यह कवायद सरकार ने लोकसभा चुनाव के पहले ही कर दी थी और कम्पनी द्वारा इन कारों की डिलीवरी अगस्त में करने को कहा गया।

लेकिन मंत्रियों के लगातार आ रहे दबाव के चलते सरकार को लेटर लिखना पड़ा और गाड़ियां इसी महीने के अंत तक उपलब्ध कराने को कहा है। इन 25 गाड़ियों पर सरकार करीब 5 करोड़ रुपए खर्चेगी। एक गाड़ी की कीमत औसत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। उक्त जानकारी मीडिया को स्टेट गैराज के अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराई गई।