Madhya Pradesh: आईएएस ओपी श्रीवास्तव बने नए आबकारी आयुक्त, राजीव चंद्र दुबे की लेंगे जगह

mukti_gupta
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया। जिसके तहत आईएएस ओपी श्रीवास्तव को नए आबकारी आयुक्त नियुक्त किया गया है।

ओपी श्रीवास्तव अपर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ थे। आदेश के अनुसार श्रीवास्तव के आयुक्त आबकारी ग्वालियर का कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से राज्य शासन भारतीय प्रशासनीक सेवा (वेतन) नियमावली, 2016 के नियमों के अंतर्गत वि.क.स.-सह-आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी से ऊपर दर्शित नियमों में सम्मलित अपर सचिव, मध्य प्रदेश शासन के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है।

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं कुछ लोग

उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक वि.क.स.-सह-आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के असंवर्गीय पद पर नियुक्त किया गया है।