मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए फिर से एक अच्छी खबर आई है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार permanent employee को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में कार्यरत है। मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) फ़ौरन ही दैनिक वेतन भोगियों की पगार (Salary) में वृद्धि करने जा रही है। प्रदेश में 48 हजार दैनिक वेतन भोगियों को इसका लाभ मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के माध्यम से, राज्य सरकार नियमित कर्मचारियों को सातवां वेतनमान (7th Pay Commission) देने की योजना में है। सरकार के इस निर्णय से 8 से 10 हजार रूपए तक पगार बढ़ जाएगी। सातवां वेतनमान का लाभ प्रदेश के 48 हजार दैनिक वेतन वर्क्स को मिलेगा।
Also Read – पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, इन 10 जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कितना हो जाएगा वेतन
चौथी श्रेणी- वर्तमान में 21840, सुझाव में 30,192
तीसरी श्रेणी अर्धकुशल वर्तमान में 23400, सुझाव में 32292
तीसरी श्रेणी कुशल कर्मी मौजूदा समय में 24960, सुझाव में 34445
सुझाव तैयार, स्वीकृति का इंतजार
साथ ही साथ ऐसा भी बताया जा रहा है कि इसके लिए एक सुझाव तैयार कर लिया गया है। फिलहाल इस सुझाव पर मंजूरी मिलने का इंतजार है। अक्टूबर 2016 में छठवां वेतनमान मिला था। 6 वर्ष पहले दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई कर्मी बनाया गया था। फिलहाल एरिया और नियमानुकूल पर कोई अहम निर्णय नहीं लिया गया है।