Madhya Pradesh: प्रवासी भारतीय सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी, उपसमितियों का हुआ गठन

Share on:

इंदौर। जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी है। इन्हीं तैयारियों के संबंध में आज 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस संचालन समिति की दूसरी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई।

इस बैठक में विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिवशेखर शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इंदौर से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वय मनीष कपूरिया एवं राजेश हिंगणकर, तथा आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बताया गया कि सम्मेलन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अनेक उप समितियों का गठन किया गया है।

Also Read: Indore: रोजगार मेले के माध्यम से मिली 146 युवाओं को नौकरी, 7 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया हिस्सा

आज सम्पन्न बैठक में गठित विभिन्न उप समितियों से प्रारंभिक तौर पर चर्चा की गई और उनके दायित्वों का निर्धारण किया गया। सम्मेलन के लिये आवास उप समिति,परिवहन उप समिति, संस्कृति उप समिति, प्रदर्शनी उप समिति, बजट और वित्त उप-समिति, प्रोटोकॉल और अतिथि उप-समिति, सफाई और सौंदर्यीकरण उप-समिति, यातायात, आग, सुरक्षा, सुरक्षा और आपातकालीन उप-समिति तथा ई-शासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी उप-समिति का गठन किया गया है। उप समिति के सदस्यों से आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।