इंदौर। लंबे समय से बिजली बिल राशि नहीं देने वाले एवं ज्यादा राशि वाले बकायादार उपभोक्ताओं पर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। कंपनी क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों कनेक्शन काटे जा रहे है। फरवरी के अब तक के दिनों में ही लगभग 50 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे गए है, कुछ स्थानों पर जब्ती, कुर्की एवं बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई भी पदेन तहसीलदार के माध्यम से की गई है। अब तक पुराने बकायादारों, डिफाल्टरों लगभग 25 करोड़ रूपए वसूले गए है।
Also Read : मध्य प्रदेश टास और एनआईसी छात्रवृत्ति पोर्टल पर 25 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
मप्र पक्षेविविकं ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दो माह फरवरी एवं मार्च में राजस्व संग्रहण लक्ष्य के अनुरूप करने के लिए अभियान संचालित किया है। इसी के मद्देनजर इंदौर सहित सभी 15 जिलों में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि सभी 30 जोन पर कनेक्शन काटने, बकाया राशि वसूलने के कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन कनेक्शन काटे जा रहे है। शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि फरवरी में शहर में करीब पांच हजार डिफाल्टरों से करीब 12 करोड़ रूपए की वसूली की गई है। कई जोन में सामान की जब्ती, कुर्की भी की गई है। इधर इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि इंदौर तहसील, सांवेर, महू, देपालपुर, बेटमा इत्यादि क्षेत्रों में बकायादारों के खिलाफ टीमें लगाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी माह अब तक चार हजार बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब तीन करोड़ रूपए वसूले गए है। अभी भी कार्रवाई जारी है। डॉ. शर्मा ने बताया कि कनेक्शन काटने के साथ ही सामग्री जब्त, कुर्क करने, बैंक खातें सीज करने का कार्य भी किया जा रहा है।
अप्रिय कार्रवाई से बचने की अपील
बिजली कंपनी ने बकायादार उपभोक्ताओं से देयकों का भुगतान करने की अपील की है। सभी बकायादारों को बार-बार राशि जमा करने की सूचना दी गई है। कंपनी ने कहा कि बकायादार समय पर राशि चुकाकर कनेक्शन काटने, ट्रांसफार्मर काटने, सामान जब्त करने, बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई से बच सकते है।