MP Election: चंबल में BJP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा

bhawna_ghamasan
Published on:

MP Election: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बीजेपी को एक के बाद एक झटका लगता जा रहा है। अब टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा का दामन छोड़ने का ऐलान किया है। दो दिन पहले ही रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम ने भाजपा का हाथ छोड़ कर, बीएसपी का दामन थामा है। राकेश को मुरैना विधानसभा सीट से बसपा ने मैदान में भी उतार दिया है।

आपको बता दें, रुस्तम सिंह बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं। वह आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। सरकारी सेवा के बाद वह राजनीति में उतरे थे। लेकिन इस बार टिकट नहीं मिलने की वजह से उन्होंने भी आखिरकार पार्टी से बगावत कर दी है।