मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Share on:

Mp Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव के बदलते माहौल में, सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसके बीच, विपक्षी पार्टियां दूसरी पार्टियों पर आरोप लगाने का मौका ढूंढ रही हैं। बता दे कि, 9 अक्टूबर को प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी है, जिससे चुनाव की प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी मुख्य निर्वाचन आयोग के पास है।

मध्य प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बताया कि खनिज विभाग के रेत के टेंडर की प्रक्रिया में गड़बड़ है, और इससे भाजपा को फायदा हो रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सरकारी मिलीभगत के कारण रेत के ठेकेदारों को आचार संहिता की मान्यता की तारीख से पहले टेंडर एग्रीमेंट कराने का काम हो रहा है। बीजेपी भी अपने समर्थकों को गुप्त रूप से टेंडर दिलवाने में जुटी हुई है।

साथ ही अपने पत्र में कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने निर्वाचन आयोग को यह भी जानकारी दी की सीहोर, रायसेन सहित अन्य जिलों में भी बड़ी मात्रा में यह धांधली की जाने के मामले सामने आए हैं । कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आचार संहिता में चल रही रेत टेंडर की प्रतिक्रिया पर नजर रखते हुए की जा रही कार्रवाई को चुनाव खत्म होने तक रोकने तथा कैंसल करने की मांग की है ।