इंदौर में CM शिवराज ने किया नशे पर वार का आव्हान, दूसरी तरफ सुनिधि ने दे डाली ‘बीड़ी जलई ले जिगर से पिया’ की प्रस्तुति

bhawna_ghamasan
Updated on:

इंदौर गौरव दिवस 2023: स्वच्छता में देश में सिरमौर इंदौर का गौरव दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में 31 मई को नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था। माता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर इंदौर गौरव उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया और कल रात नेहरू स्टेडियम में जोरदार आतिशबाजी के साथ पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान की तड़क -भड़क प्रस्तुति हुई।

Indore Gaurav Diwas: शहर देखेगा इंद्रपुर से इंदौर बनने तक की गाथा ...

 

जो युवा वर्ग को तो खूब पसंद आई और वे ‘ एवई-एवई लूट गई’ के साथ ‘ हुई मैं मस्त-मस्त’ जैसे फड़कते गानों पर थिरकते नज़र आएं..मगर कई वरिष्ठों के साथ अफसरों को ये प्रस्तुतियां नहीं जमी उनका कहना था। ऐसा लगा मानों किसी पब में आकर बैठ गए हों। इनके मुताबिक़ ये प्रस्तुतियां गौरव दिवस के गरिमामय आयोजन के अनुकुल नहीं थीं।

 

जैसे एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नशे पर वार का आव्हान किया तो वही दूसरी तरफ सुनिधि ने ‘ बीड़ जलई ले जिगर से पिया’… की प्रस्तुति दी। कल रात नेहरू स्टेडियम में किये गए कार्यक्रम पर सब अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आएं। इस तरह अच्छे चल रहे कार्यक्रम में अश्लील गानों की वजह से माहौल थोड़ा गुस्साया हुआ हैं। वरिष्ठ लोगों का कहना हैं, यह गौरव स्वच्छता, हरियाली, आत्मनिर्भरता, जल संरक्षण, कला-साहित्य और उद्योग-धंधे के रूप में दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता हैं और युवा इस तरह के अश्लील गानों पर थिरकते नजर आते हैं यह सही नहीं हैं। पार्टी कीजिये जितनी करनी हैं लेकिन इस बात को तो ध्यान रखिये की कार्यक्रम का उद्देश्य क्या हैं।

Read More:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां हुई शुरू, शामिल होने जबलपुर आएंगे उप राष्ट्रपति