Indore News : मधु वर्मा की IG से मांग- पुत्र पर लगे झूठे आरोप की हो निष्पक्ष जांच

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 24, 2021

इंदौर : शुक्रवार को राऊ इलाके में रहने वाले गगन सत्संगी ने आत्महत्या की थी। मृतक के पिता जी ने एक वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया था कि मधु वर्मा के बेटे मयंक वर्मा ने चार लाख का लेनदेन था और कोर्ट में केस चल रहा था। विवाद के बाद गगन ने आत्महत्या की।Indore News : मधु वर्मा की IG से मांग- पुत्र पर लगे झूठे आरोप की हो निष्पक्ष जांचमधु वर्मा ने पुत्र मयंक वर्मा के साथ शनिवार को आई जी हरि नारायण चारी मिश्र जी से मुलाकात कर गगन सतसंगी के पिता द्वारा लगाए गए झूठे आरोप की निष्पक्ष जांच की मांग की। मयंक वर्मा ने बताया कि में आज तक गगन से मिला ही नही। ना ही जानता हूं और ना ही कभी गगन से कभी फोन पर बात हुई। मयंक ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा रुपये का लेनदेन के मुकदमा चलने की बात भी झूठी है।Indore News : मधु वर्मा की IG से मांग- पुत्र पर लगे झूठे आरोप की हो निष्पक्ष जांचमेरा लेनदेन का कोई मामला ही नही है ओर में किसी भी तरह की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हूं। साथ ही मेरी साहनुभूति मृतक के परिवार के साथ भी है। आई जी महोदय से मांग की, पूरे मामले की जांच निष्पक्ष हो जिससे दूध का दूध, पानी का पानी हो सके। जिससे मृतक के परिवार के साथ मुझे भी न्याय मीले, साथ ही मेरे परिवार की छबि धूमिल करने वाले भी सामने आ सके।