उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाले मामला सामने आया है। जहाँ कोर्ट के आदेश के बाद भगवान को पेश होना पड़ा। जिसके बाद कोर्ट ने भी उनकी उपस्थिति को भी मान्यता दी।
दरअसल, मथुरा की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम ईदगाह का मुकदमा चल रहा है। जन्मभूमि पक्ष की ओर से 6वें वादी के रूप में केशवदेव की प्रतिमा को कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें कोर्ट ने उनकी उपस्थिति को स्वीकार किया। साथ ही अन्य वादियों से यह भी कहा कि वह उन्हें अगली पेशी ना लेकर आये। मामले में अगली सुनवाई 13 फरवरी को है। इस दिन जन्मभूमि पक्ष की ओर से सभी वादी कोर्ट में पेश होंगे।
Also Read : यूक्रेन में UP के बृजेंद्र राणा को सबसे बड़े सम्मान से नवाजा, रूस जंग के दौरान किया था ये महान काम
वहीं, याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि वादी केशवदेव महाराज गैरहाजिर हैं, इसलिए हमने उन्हें (मूर्ति) पेश किया गया है। इस मामले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर से 6 वादी हैं। जिसके बाद केशवदेव को कोर्ट में पेश किया गया।