Loksabha Election: बीजेपी ने शुरू किया गांव चलो अभियान, एमपी में विधानसभा सत्र के बाद हर गांव पहुंचेगी सरकार

Meghraj
Published on:

देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी आज झाबुआ में पीएम मोदी के सम्भोधन से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (11 फरवरी 2024) को इंदौर संभाग के झाबुआ के गोपालपुरा में जनजातीय महासम्मेलन में विशेष रूप से सम्मिलित हुए थे।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी। पीएम मोदी ने इन कार्यक्रम में 7550 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ कुछ प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया। मध्य प्रदेश में बीजेपी अब गांव चलो अभियान शुरू करने जा रही है। जिसके अंतर्गत वह अब प्रदेश के गांव-गांव पहुंचेगी और लोकसभा चुनाव का प्रचार करेगी। बीजेपी ने यह अभियान नौ फरवरी से शुरू किया है, लेकिन संसद और विधानसभा सत्र की वजह से होने के कारण सीएम, मंत्री, सांसद और विधायक शामिल नहीं हो पाए थे।

गांव चलो अभियान, मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के बाद शुरू होना है। इस अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक गांव-गांव पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे। सरकार जमीनी स्तर पर पार्टी को और ज्यादा मजबूत करना चाहती है। बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 58 प्रतिशत वोट शेयर पाने का लक्ष्‍य रखा है।