लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अमेठी से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज नामांकन दाखिल करेंगी इससे पहले उन्होनें क्षेत्र में भव्य रोड शो किया । इस रोड शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए हैं और बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद हैं।
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस दौरान मौजूद रहें। pic.twitter.com/fOd0oZxW9e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
बता दें अमेठी गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। यहा से लगातार गांधी परिवार के लोग चुनाव जीततें आए है। हालांकि 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी की हार हुई और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने जीत हांसिल की है। अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नही की है।
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Amethi, Smriti Irani performs puja at her residence ahead of filing her nomination papers today.
Amethi will vote in the fifth phase of the Lok Sabha elections on May 20. pic.twitter.com/NHCdiGOlgZ
— ANI (@ANI) April 29, 2024
अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 20 मई को मतदान होगा। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। सोमवार को नामांकन फिर शुरू हुआ जो कि तीन मई तक चलेगा। स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। इसके अलावा चौदह अन्य ने पर्चे लिए हैं। अब तक नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।