Lockupp: बचपन में यौन शोषण का शिकार हुए थे Munawar Faruqui, रिश्तेदारों ने की थी ऐसी हरकत

diksha
Published on:

मुंबई। रियलिटी शो Lockupp इन दिनों टॉप पर बना हुआ है. आए दिन शो के कंटेस्टेंट को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक टास्क के दौरान शो के कंटेस्टेंट स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मुनव्वर ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद सभी हैरान हो गए हैं.

शो में एक टास्क ऐसा होता है जिसमें खुद को बचाने के लिए कंटेस्टेंट को अपना सीक्रेट शेयर करना होता है. इस बार यह टास्क अंजलि, मुनव्वर, सायशा और आज़मा के बीच था. जो भी कंटेस्टेंट सबसे पहले बजर बाजार देता है, उसे ये मौका दिया जाता है और वह खुद को शो से बाहर होने से बचा सकता है. लेकिन कंगना (Kangana Ranaut) इस बार इस टास्क में एक नया ट्विस्ट लेकर आई. टास्क शुरू होने के बाद जब सायशा ने सबसे पहले बजर बजाया तब कंगना ने कहा कि उन्हें अपना नहीं बल्कि किसी दोस्त का सीक्रेट खुद को बचाने के लिए बताना होगा. सायशा अंजलि के पास पहुंची लेकिन उन्होंने मना कर दिया. आज़मा भी मदद करने से पीछे हट गई. इसके बाद मुनव्वर ने अपनी दोस्त सायशा का साथ दिया और अपना एक बड़ा सीक्रेट सभी के सामने रखा.

Must Read- इस वजह से Ranveer Singh और Deepika Padukone नहीं बन सकते माँ-बाप, सामने आई रिपोर्ट्स

मुनव्वर का यह सीक्रेट यौन शोषण से जुड़ा हुआ है. अपने दिल की बात सभी के सामने रखते हुए मुनव्वर काफी इमोशनल नजर आए और उन्हें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मायूस दिखाई दिए. मुनव्वर ने बताया कि जब वह 6 या 7 साल के थे तब से लगा कर 11 साल तक का होने तक उनके साथ यौन शोषण किया गया. हैरानी की बात यह थी कि उनके परिवार के दो सदस्य ही उनके साथ इस तरह की हरकत कर रहे थे. मुनव्वर ने कहा कि ‘पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि आखिरकार उनके साथ क्या हो रहा है. यह सब लगभग चार-पांच सालों तक चलता रहा. इस दौरान जब उनके साथ एक बड़ी घटना हुई. तब उन दो रिश्तेदारों को समझ आया कि अब यह सब नहीं करना चाहिए.

मुनव्वर ने आगे बताया कि उन लोगों की इस हरकत के बारे में मेरे पिता को भी पता चल गया था. लेकिन जिस तरह मैं नहीं जानता था कि मुझे इस बात पर कैसा रिएक्ट करना चाहिए शायद मेरे पिता भी यह नहीं जानते थे. आखिर में खुद को संभालते हुए मुनव्वर ने कहा कि अपने साथ हुई इस घटना के बाद वह काफी कुछ सीखे हैं और अब हमेशा अपने आसपास के लोगों और अपने परिवार के बच्चों को इन सब चीजों से प्रोटेक्ट रखने की कोशिश करते हैं. मुनव्वर के सीक्रेट को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग काफी इमोशनल दिखाई दिए.