देवास नगर निगम में लिफ्ट गिरी, टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे 8 लोग

Deepak Meena
Published on:

देवास : सोमवार दोपहर, देवास नगर निगम में एक बड़ा हादसा टल गया। नगर निगम की लिफ्ट में कई लोगों के सवार होने के कारण लिफ्ट नीचे गिरने लगी, जो सेफ्टी रोप के चलते दो मंजिलों के बीच फंस गई। काफी देर की मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह हादसा उस समय हुआ जब लिफ्ट प्रथम तल से भूतल की ओर जा रही थी। लिफ्ट में MIC सदस्य मुस्तफा अहमद सहित आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में अचानक ओवरलोडिंग हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के समय नगर निगम में विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद थीं। इस दौरान महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा सहित तमाम जिम्मेदार मौजूद थे।

महू में भी लिफ्ट हादसा

गौरतलब है कि देवास के अलावा महू के एक निजी अस्पताल में भी रविवार देर रात तीसरी मंजिल से लिफ्ट गिर गई थी, जिसके कारण चार लोग घायल हो गए थे। इन हादसों ने नगर निगम और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। लिफ्टों की नियमित जांच और रखरखाव नहीं होने के कारण बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं।