भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लिए पॉलिसी लेकर आती है. ऐसे ही एक जीवन आनंद पॉलिसी है. इस स्कीम में आप सिर्फ कुछ ही अमाउंट निवेश करके लाखों रुपये जुटा सकते हैं. यह पॉलिसी आपके आर्थिक समस्या को दूर कर देगी. जीवन आनंद पॉलिसी का प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह ही है, जितने समय की पॉलिसी होगी, उतने समय तक ही आप निवेश कर सकते हैं.
जीवन आनंद पॉलिसी में मैच्योरिटी का लाभ दिया जाता है. अगर पॉलिसी धारक की मौत हो जाए तो इस पॉलिसी के तहत 125 फीसदी डेथ बेनिफिट दिया जाएगा. इस पॉलिसी में बोनस का भी लाभ दिया जाता है. इस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड है. अधिकतम की कोई सीमा नहीं हैं. इस पॉलिसी के साथ आपको चार तरह के राइडर्स एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस राइडर्स दिए जाते हैं.
1358 रूपये करने होंगे हर महीने जमा
अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपको हर महीने 1358 रुपये हर महीने निवेश करना होगा. 1358 रुपये हर महीने या फिर हर दिन 45 रुपये जमा करके आप 25 लाख रुपये मैच्योरिटी पर बना सकते हैं. इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म में निवेश करना होगा. मैच्योरिटी की अवधि आप 35 साल तक चुन सकते हैं. 1358 रुपये हर महीने या फिर हर दिन 45 रुपये जमा करने के अलावा आप सालाना 16,300 रुपये जमा कर सकते हैं. 35 साल तक इस स्कीम में यह राशि जमा करने पर आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये मिलेंगे.
इतना मिलेगा बोनस
इस पॉलिसी में दो बार बोनस मिलता है, लेकिन इसके लिए पॉलिसी 15 साल पुरानी होनी चाहिए. 35 साल में आप 5.7 लाख रुपये जमा करेंगे. इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा. साथ ही रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये होगा. इसके अलावा, फाइनल एडिशन बोनस 11.50 लाख रुपये दिया जाएगा. यह पॉलिसी डेथ बेनिफिट का लाभ देती है. अगर मैच्योरिटी से पहले मौत होती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड के बराबर पैसा दिया जाता है, लेकिन मैच्योर होने बाद पॉलिसी धारक की मौत होती है तो नॉमिनी को पूरी राशि दे दी जाती है.