नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कुल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे जिसके बाद अब धीरे धीरे देश में कोरोना के मरीजों के संख्या में कमी आयी है जिसके बाद इस वर्ष की शुरुआत में अब कई स्कुल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान खोले जा रहे है, जिसके साथ ही दिल्ली में स्कुल, कॉलेज के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी को 4 फरवरी से खोले जाने की तैयारी है, लेकिन इस बार यहां छात्रों को लायब्रेरी में प्रवेश के लिए कुछ बदलाव किया गया है।
इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रवेश के लिए अपनी सीट पहले बुक करानी होगी क्योंकि कोरोना महामारी के कारण यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में सीमित लोगों को ही प्रवेश दे रही है। इस बार लायब्रेरी को सरकार द्वारा दी गयी सभी गाइडलाइन के साथ खोला जायेगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए सीट की बुकिंग की प्रक्रिया कुछ अलग प्रकार से की गयी है। अब छात्रों को लाइब्रेरी में सीट बुक कराने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एक ईमेल आईडी और फॉर्म जारी करेगा। यह फॉर्म उन सभी को जमा करना होगा जो पढ़ने की इच्छुक छात्र है या स्कॉलर है। इस फॉर्म में छात्रों को इसके साथ मेल आईडी, कॉन्टैक्ट नंबर आदि भरना होगा।
फॉर्म के बारे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरियन डॉ. राजेश ने बताया कि पहले 175 लोगों में से जो लोग फॉर्म भरेंगे उनको कार्यालय से एक मेल जाएगा कि वह किस दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यहां आ सकते हैं। इतना ही नहीं लाइब्रेरी में छात्र को हर बार प्रवेश के लिए फॉर्म भरना होगा। बता दे की इस लायब्रेरी में 400 लोगो के बैठने की व्यवस्था है लेकिन फिलहाल कोरोना के कारण 75 लोगों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी। सभी लोगो को कोरोना की हर गाइडलाइन के साथ इसमें प्रवेश दिया जायेगा।