दिल्ली में मिले 1000 से कम कोरोना मामले, CM ने किया बड़ा एलान

Rishabh
Updated on:

नई दिल्ली: इस कोरोना महामारी के चलते काफी लंबे समय से राजधानी दिल्ली में भीबढ़ते मरीज और अस्पतालों में जगह की कमी के साथ ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की हालत ख़राब हो गई थी, लेकिन अब दिल्ली में उम्मीद की किरण नजर आ रही है, क्योंकी देखते ही देखते यहां मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है।

राजधानी में आई कोरोना की भारी गिरवाट को लेकर CM अरविन्द केजरीवाल ने खुद आज शनिवार को बताया है कि – ‘राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं, अगर नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी।’

इतना ही नहीं आगे उन्होंने ये भी कहा कि “कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में कोरोना के नए मामले 1000 से नीचे आए हैं।” वाकई में अब राजधानी की कोरोना स्थिति सुधरती जा रही है, जो कि एक अच्छा संकेत है। बात अगर पिछले 24 घंटे के दौरान की करें तो दिल्ली में कोरोना के 956 ने केसेस मिले है और कुल 122 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।

बीते दिन अनलॉक को लेकर कही थी ये बात-
साथ ही बीते दिन शुक्रवार को CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अनलॉक को लेकर बड़ी जानकारी दी थी उन्होंने कहा था कि – ‘राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यहां एक सप्ताह के लिए निर्माण गतिविधियों और फैक्टरियों को खोले जाने की इजाजत दी गई है, संक्रमण की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया करीब छह सप्ताह से ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के बाद हो रही है।’