बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम अब इस दुनिया में नहीं रही। ये बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका है। मंगलवार के दिन कुमकुम का निधन हो गया। आपको बता दे, उन्होंने 86 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, वह काफी लम्बे समय से बीमार थी। इस बात की जानकारी मशहूर एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे नासिर और जगदीप के बेटे नावेद ने सोशल मीडिया पर दी थी। आपको बता दे, ये अभिनेत्री मदर इंडिया, आर-पार, CID जैसी कई मशहूर हिंदी फिल्मों इ काम कर चुकी हैं।
इनके जीवन के बारे में बताते हुए नासिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है – बीते जमाने की फिल्म अभिनेत्री कुमकुम आंटी का निधन, वो 86 साल की थीं। उन्होंने कई फिल्में, गाने और डांस किए, जो उन पर फिल्माए गए थे। उन्होंने मेरे पिता जॉनी वॉकर के साथ भी कई फिल्में की थीं। जिनमें से दो सबसे प्रसिद्ध फिल्में #प्यासा और #CID है। वे अमर गाने ये है बॉम्बे मेरी जान में भी पिता के साथ दिखी थीं। अल्लाह उन्हें जन्नत प्रदान करे। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। एक और रत्न चला गया।
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री कुमकुम का जन्म बिहार के हुसैनाबाद के बेहद प्रतिष्ठित नवाब परिवार में 22 अप्रैल 1934 को हुआ था। उनका असली नाम था जैबुन्निसा। फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल दिया था। उन्होने 1954 में आई फिल्म ‘आरपार’ के गाने ‘कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर’ में पहली बार काम किया था।
इस गीत का फिल्मांकन पहले नावेद जाफरी के पिता जगदीप पर होना था। लेकिन गुरुदत्त साहब ने ही इसे एक महिला पर फिल्माने का फैसला किया था। क्योंकि उस वक्त कोई बड़ी कलाकार एक छोटा सा गाने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए इसे कुमकुम के साथ शूट किया गया था।
आपको बता दे, इन्होने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन फिल्मों के नाम कुछ इस तरह है – मिस्टर एक्स इन बॉम्बे, मदर इंडिया, सन ऑफ इंडिया, कोहिनूर, उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा, गंगा की लहरें, राजा और रंक, आंखें, ललकार, गीत और एक कुंवारा-एक कुंवारी उनकी मशहूर फिल्में हैं। इसके अलावा वह गुरुदत्त, किशोर कुमार, दिलीप कुमार, देवानंद समेत अन्य कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। करीब 20 साल के अपने करियर में उन्होंने सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया।