नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- सिंधिया नेता नहीं अब गद्दार बन गए, नकुलनाथ ने भी जनता को किया सम्बोधित

Meghraj
Published on:

नकुलनाथ ने आज लोकसभा चुनाव का नामांकन फॉर्म भरा। इस दौरान कांग्रेस ने एक जनसभा भी की। इस दौरान नकुलनाथ के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ, मां अलकानाथ और पत्नी प्रियानाथ भी मौजूद रहे। इनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ‘नेता नहीं अब गद्दार बन गए हैं सिंधिया! जब मैंने सिंधिया से बात की तो आप क्या चाहते हैं?

‘झाँसी के लोग आज भी ग्वालियर के महाराजा को गद्दार कहते’

उस दौरान सिंधिया ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव हार गया, मकान नंबर 27 मुझसे छीन लिया जाएगा, मैं कहां रहूंगा? उन्होंने कहा- ‘एक घर की वजह से आपने कांग्रेस को धोखा दिया। झाँसी के लोग आज भी ग्वालियर के महाराजा को गद्दार कहते हैं। मुझे भी खरीदने की कोशिश की गई, मुझे 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की गई, लेकिन मैं सच्चा आदिवासी हूं और मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी।’

‘नाथ परिवार और छिंदवाड़ा के लोगों के बीच पारिवारिक रिश्ता’

इसके साथ ही जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने कहा कि ‘नाथ परिवार और छिंदवाड़ा के लोगों के बीच पारिवारिक रिश्ता है, राजनीतिक नहीं।’ जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमें ताली और थाली बजाने का काम दे रही थी, तब पूरे मध्य प्रदेश और देश में छिंदवाड़ा ही एकमात्र ऐसा जिला था, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर और इंजेक्शन की कोई कमी नहीं थी।’