मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के 67वाँ स्थापना दिवस को मध्यप्रदेश उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। जिले में उत्साह पूर्वक प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। साप्ताहिक कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में छटा दिवस पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियों का रहा। इसी अनुक्रम में जिला प्रशासन एवं लायन्स क्लब ऑफ इन्दौर डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लबों के संयुक्त तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोहर दास सोमानी ने बताया कि स्कीम नं.140 स्थित लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया एवं क्षेत्रीय पार्षद राजीव जैन के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुरली अरोड़ा, डॉ. अरुणा कुसमाकर, रमेश गुप्ता, कैलाश जिन्दल, प्रकाश गुप्ता, दिनेश रणधर, प्रकाश माहेश्वरी, डॉ. डी.के.गुप्ता, डॉ. प्रकाश गर्ग, शीला तोषनीवाल सहित अन्य ने पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि हम सबको आने वाली एवं हमारी वर्तमान युवा पीढि़यों के लिए पर्यावरण संरक्षण का नेतृत्व करना चाहिए, ताकि उनका जीवन एवं भविष्य सुरक्षित रह सकें। उन्हें पर्यावरण संरक्षण के महत्व की सीख देना चाहिए। पर्यावरण के बचाव के लिए जल के अपव्यय को रोकना होगा। वातावरण को शुद्ध रखना है।

Also Read: Britain Court से भारत को मिली मंजूरी, हथियारों के सौंदागर को लाया जाएंगा, करोड़ो रूपए की किया था भुगतान

हम सभी को वनों की, पेड़ पौधों की रक्षा करना होगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुणा कुसमाकर ने किया तथा जिला प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।