इंदौर : ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जरूरी एंफोटरइसिन इंजेक्शन की आपूैर्ति के लिए शासन और प्रशासन एकजुट प्रयासों में लगे हुए हैं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप शुक्रवार को ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिये इंदौर को 12 हजार 240 एंफोटरइसिन-बी के इंजेक्शन हिमाचल प्रदेश की फार्मास्यूटिकल कंपनी से प्राप्त हुए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन एवं प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मार्गदर्शन में इंदौर जिले में ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज इंदौर एयरपोर्ट पर एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन के 34 बॉक्स प्राप्त हुए। प्रत्येक बॉक्स में 360 वायल मौजूद है, इस तरह कुल 12 हजार 240 इंजेक्शन की बड़ी खेप ब्लैक फंगस के उपचार के लिए जिले को प्राप्त हुई है। इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, एकेवीएन एमडी श्री रोहन सक्सेना एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अविलंब आपूर्ति के लिए वायु मार्ग से बुलाए गए इंजेक्शन
मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि राज्य शासन ब्लैक फंगस के इलाज हेतु जरूरी संसाधनों की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में शासन प्रशासन के प्रयासों के फलस्वरूप आज इंदौर को ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए एंफोटरइसिन बी के 12 हजार 240 इंजेक्शन हिमाचल प्रदेश से प्राप्त हुए हैं। इंजेक्शन अविलंब जिले को प्राप्त हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से वायु मार्ग से उक्त इंजेक्शन इंदौर पहुंचाए गए। उन्होंने बताया कि अगले कुछ ही दिनों में इंदौर को लगभग 13 हजार एंफोटरइसिन इंजेक्शन की एक और बड़ी खेप प्राप्त होगी। मंत्री श्री सिलावट ने जिला प्रशासन द्वारा इंजेक्शन की खेप व्यवस्थित रूप से इंदौर पहुंच सके इसके लिए किए गये इंतजामों की सराहना की।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित एवं अन्य संबंधित शासकीय एवं निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स के साथ चर्चा उपरांत जिले में कितने इंजेक्शन की आवश्यकता है यह निर्धारित किया गया और उसी के अनुरूप हिमाचल के फार्मास्यूटिकल कंपनी में इंजेक्शन की आपूर्ति हेतु आर्डर प्लेस किया गया।
इंजेक्शन सुव्यवस्थित रुप से जिले को प्राप्त हो सके इसके लिए एकेवीएन के एमडी श्री रोहन सक्सेना एवं डेडीकेटेड अधिकारियों की टीम लगातार हिमाचल की कंपनी से संपर्क में रही। जिसके फलस्वरूप आज इंदौर को 12 हजार 240 इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं और कुछ ही दिनों में लगभग 13 हजार इंजेक्शन और प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त हुए इंजेक्शन में से लगभग 4 हजार इंजेक्शन एमजीएम मेडिकल कॉलेज को दिए जाएंगे और शेष इंजेक्शन निजी अस्पतालों को आवश्यकता अनुसार वितरित किए जाएंगे।
संभागायुक्त डॉ शर्मा ने बताया कि गुरुवार तक जिले में ब्लैक फंगस के एक्टिव मरीजों की संख्या 532 है। जिनमें से 344 मरीज शासकीय अस्पताल एवं अन्य मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। वर्तमान में लगभग 16 अन्य जिलों के ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज इंदौर के अस्पतालों में भर्ती है। उन्होंने बताया कि मरीजों के बेहतर उपचार के लिए सभी जरूरी संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही हैं जिसके फलस्वरूप ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज लगातार रिकवर हो रहे हैं।