PM Modi की सुरक्षा में चूक : पंजाब के 9 अफसरों पर गिरी गाज, एक्शन की तैयारी में सरकार

पंजाब सरकार अब एक्शन की तैयारी में नजर आ रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक मामले में अब 9 पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान को चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने फाइल भेज दी है। 9 अधिकारियों को चार्जशीट करने के लिए CM को फाइल भेजी।

विस्तृत जांच के बाद ये फैसला लिया गया है। असल में पिछले साल जब पीएम मोदी पंजाब चुनाव के दौरान प्रचार के लिए गए थे, तब किसानों ने उनके काफिले को बीच सड़क पर रोक दिया था। तो पीएम को वापस एयरपोर्ट लौटना पड़ा था। बीते रविवार को ही इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ बात कर इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई थी और संबंधित अधिकारियों पर जांच में देरी को लेकर नाराजगी जताई गई थी।

Also Read – पंजाब-दिल्ली पर फतह हासिल करने के बाद मप्र पर केजरीवाल की नजर, भोपाल में किया सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

PM Modi की सुरक्षा में चूक : पंजाब के 9 अफसरों पर गिरी गाज, एक्शन की तैयारी में सरकार

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। पत्र में कार्रवाई में देरी का जिक्र करते हुए कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा था, जिसके बाद अब पंजाब सरकार हरकत में आई है।