महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के वेंटीलेशन विंडो से अवैध प्रवेश का वीडियो सामने आया हैं। इससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। मंदिर में 24 घंटे निजी सुरक्षा गार्ड, कर्मचारी, और पुलिस तैनात रहते हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होती है।
बीते शनिवार को यह वीडियो वायरल हुआ। मंदिर समिति ने इस घटना के बाद वेंटीलेशन विंडो पर ग्रिल लगाकर उसे बंद कर दिया है।
शॉर्टकट के चक्कर में कूदे श्रद्धालु महाकाल मंदिर में कार्तिकेय मंडपम से ऊपर जाने वाले रास्ते पर यह वेंटीलेशन विंडो है। यहां से कूदकर गणेश मंडपम जाने वाले युवकों का वीडियो किसी दर्शनार्थी ने बनाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। और इसके साथ ही महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।
महाकाल मंदिर समिति ने क्या कहा?
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि वीडियो पुराना है। हलाकि इस घटना के सामने आने के तुरंत बाद ही वेंटीलेशन विंडो को बंद कर दिया गया।