लाड़ली बहना योजना : इंदौर जिले की 4 लाख 57 हजार महिलाओं के खातों में आए 54 करोड़

Share on:

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शनिवार को लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहना हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से फ़रवरी माह 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की।

डॉ. यादव ने यह राशि मंडला ज़िले के रानी दुर्गावती कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से अंतरित की। पूरे प्रदेश में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गयी है। इसमें इंदौर जिले की 4 लाख 57 हजार महिलाओं को 54 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई है।

इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंदौर कलेक्टर कार्यालय में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया सहित लाड़ली बहनायें भी मौजूद थीं।