Ladli Behna Yojana Gas Cylinder Subsidy : अब लाड़ली बहनों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोहन कैबिनेट ने दी कई सौगातें

Share on:

Ladli Behna Yojana Gas Cylinder Subsidy : अब लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। मध्‍यप्रदेश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लि‍या है। विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। कैबिनेट की बैठक में आज इसको लेकर फैसला किया गया। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय हुआ।

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा- “कोई योजना बंद करने नहीं जा रही हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा सरकार के द्वारा जनहितैषी कोई योजना बंद नहीं करेंगे। बल्कि योजनाओं की समीक्षा करके और उसमें जनता का हित कैसे बढ़े उस दिशा में काम करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने सभी विभाग के माननीय मंत्री गणों और पीएस को कहा है कि सारी योजनाओं को रिव्यू करें। जनता के हित की और योजना जो चालू कर सकते हैं, वो प्रत्येक योजना चालू करें। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले।”

Ladli Behna Yojana Gas Cylinder Subsidy
Ladli Behna Yojana Gas Cylinder Subsidy

कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला -Ladli Behna Yojana Gas Cylinder Subsidy 

मोहन सरकार ने लाडली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का बड़ा फैसला लिया है, इसके साथ ही लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की राशि में सिर्फ सावन के महीने यानि रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त देने पर भी मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में मुहर लग गई है।

450 रुपए में मिलेगी रसोई गैस – 

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला किया गया है। अब राज्‍य में लाड़ली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया गया है। इसके ऊपर जो भी राशि लगेगी उसकी भरपाई राज्य सरकार करेगी। इसी तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें निधन होने पर 200000 रुपये और स्थाई दिव्यांगता पर 100000 रुपये का बीमा मिलेगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सौगात 

इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में सक्षम आंगनवाड़ी पोषण योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी में कार्य करने वाली बहनों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा। इसका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी। प्रदेश की 57 हजार 324 बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।