Kuno National Park: नामबिया से आए मादा चीता ‘साशा’ की मौत, पीएम मोदी 17 सितंबर को किया था रिलीज

anukrati_gattani
Published on:

मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय पार्क से दुखभरी खबर सामने आई है। जिन नामबिया से आए चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था, उनमें से एक चीते की मौत की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार साशा की किडनी में कुछ समस्या हो गई थी, जिस वजह से उसकी मृत्यु हो गई है। हालांकि, अभी तक विभाग ने इस बारे में कोई भी सूचना नहीं दी है।

जनवरी से चल रही थी साशा की तबीयत खराब 

वहीं, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामबिया के 8 चीतों को कूनो में छोड़ा था। वहीं, जनवरी से ही उन चीतों में से एक चीते साशा की बीमार होने की बात सामने आ रही थीं। इस खबर के बाद अब चिंता बढ़ गई है क्योंकि, यह चीता प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री का है। जिसके कारण सभी अधिकारी चिंतित चल रहे थे। दरअसल, देश में नामबिया के चीतो का आना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि, देश में 1952 में सरकार ने चीतों विलुप्त प्रजाति घोषित कर दिया था। तब से भारत में चीतों का कोई अस्तित्व नहीं बचा था।

Also read – Whatsapp पर जल्द आने वाले नए फीचर्स, यूज़र्स एक्सपीरियंस होगा और भी खास

फिर तबियत में हुआ सुधार

जबकि, साशा की तबियत कुछ टाइम सुधर रही थीं। जब साशा बीमार पड़ी तो उसे बड़े बाड़े से निकालकर छोटे में कर दिया था। डॉक्टरों की फुल मॉनिटरिंग में उसका इलाज चल रहा था। वहीं, भोपाल से पहुंची हुई टीम साशा का इलाज कर रही थी, और एक जांच में पता चला की चीता साशा को किडनी में इंफेक्शन था।

आपको बता दें , फिल्हाल आधिकारिक विभाग ने इस बात की जानकारी नहीं दी है। जल्द ही वहां से इस खबर की पुष्टि हो जाएगी।