बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे KL Rahul-Athiya Shetty, भस्म में हुए शामिल, गर्भगृह में की पूजा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 26, 2023

Mahakal Mandir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा तीसरा मुकाबला 1 मार्च से 5 मार्च तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। जिसके चलते सभी खिलाड़ी 25 फरवरी को इंदौर पहुंच गए हैं, वहीं सभी खिलाड़ी रविवार के दिन प्रैक्टिस करेगी। लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया।

भस्म आरती में अथिया शेट्टी

बता दें कि इस जवान की तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों सिंपल वेशभूषा में नजर आए और गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की उनको जल चढ़ाया इस दौरान दोनों बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होते हुए नजर आए शादी के बाद पहली बार केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी को लेकर बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचे हैं।

Also Read: Rangbhari Ekadashi 2023: कब है रंगभरी एकादशी? करें गुलाल का ये उपाय, धन की कमी होगी दूर, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले

केएल राहुल और अथिया शेट्टी के आने की खबर सुनते ही मंदिर प्रशासन ने पहले ही दर्शन के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए पुजारी आशीष ने बताया कि दोनों ने भारतीय टीम के हमेशा शीर्ष पर रहने की कामना की वहीं उन्होंने विश्व कल्याण की भी बाबा महाकाल से कामना की। हालांकि दोनों ने इस दौरान मीडिया से वार्तालाप नहीं की दोनों की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।

गर्भगृह में बाबा की पूजा करते राहुल और अथिया

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी केएल राहुल लंबे समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की इकलौती बेटी अथिया शेट्टी के साथ 23 जनवरी को धूमधाम से शादी रचाई। शादी के बाद से ही दोनों चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। ऐसे में इंदौर आने पर दोनों बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे।