अमेरिकन मॉडल और बिजनेवुमन किम कार्दशियन के चाहने वाले करोड़ों फैंस है और खास बात ये है कि वो खुद करोड़ों की संपत्ति की मालकिन अब बन चुकी है। दरअसल, हाल ही में फोर्ब्स बिलिनियर्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में किम अब इंडियन करेंसी में 100 करोड़ की संपत्ति वाली सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।
बता दे, अब किम आधिकारिक तौर पर बिलिनियर बन गई हैं। अब तक उनके पास कुल 780 मिलियन डॉलर संपत्ति थी। लेकिन इस साल इजाफा हुआ है कि अब वह बिलियन्स में पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, पहली बार बिलिनियर लिस्ट में किम ने अपना नाम दर्ज करवाया है।
लिस्ट के मुताबिक, टीवी शोज़, एंडोर्समेंट डील्स के अलावा किम के दो बड़े बिजनेस ऐसे हैं, जिन्होंने उनको बिलिनियर बनने में मदद की है। वैसे तो आए दिन किम अपनी बोल्ड अदाओं के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, किम ने अपने दोनों बिजनेस KKW Beauty और Skims समेत ‘कीपिंग अप विद कर्दाशियंस’, रियल एस्टेट और कई एंडोर्समेंट डील की बदौलत यह संपत्ति अर्जित की है।