कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इन दिनों बॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज़ हो गई है और दर्शकों को काफ़ी पसंद भी आ रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन 76.5 करोड़ रूपये कमा लिए हैं। इस फिल्म को देखने के बाद अब दर्शकों को कार्तिक आर्यन की भूल भुलैय्या 3 का इंतज़ार है।
बता दें की भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2022 में आया था और इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था। उसके बाद से दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार है। इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बता दें की अब टीजर को लेकर दर्शकों को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना देगा करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर इसी महीने रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म का टीजर अगस्त के आखिर में जारी किए जाने की उम्मीद है और दिवाली पर यह फिल्म रिलीज़ करने की खबर सामने आ रही है।